Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chauhan on Monday joined hands in an open car on Monday evening to join the hands against Corona, and in the same way, Shivraj came out on the road. After that he was appealing to people to wear masks and follow social distancing.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कुछ इसी तरह हाथ जोड़ते हुए लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक करने के लिए खुद ही सड़क पर उतर आए सोमवार की शाम खुली गाड़ी में सवार होकर शिवराज सड़क पर निकले थे। उसके बाद लोगों से अपील कर रहे थे कि मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
#Coronavirus #MadhyaPradesh #ShivrajChauhan